राकेश कुमार,बाघल टुडे (अर्की):- अगर किसी भी सामाजिक कार्य को करने की दृढ़ इच्छा व आपसी सहयोग हो तो उसे बखूबी किया जा सकता है। ऐसा ही कार्य करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है अर्की उपमण्डल के बातल पंचायत की बातल सेवा समिति। स्थानीय पंचायत के पूर्व उप प्रधान हरीश शर्मा उर्फ काका ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा सामाजिक व धार्मिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक बातल सेवा समिति द्वारा इस वर्ष प्रदेश के मंडी जिले में आपदा से प्रभावित लोगों के लिए दो गाड़िया राहत सामग्री व राशन की भेजी गई थी।


इसके अलावा बातल गांव के श्मशानघाट की ओर जाने वाले रास्ते में डंगे का निर्माण कार्य व शेड भी तैयार किया गया।

हरीश शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष गर्मियों में अर्की कॉलेज के समीप बने डैम में पानी की कमी हो गई थी,जिसकी वजह से हजारों मछलियों का जीवन खतरे में पड़ गया था। जिसको देखते हुए समिति की ओर से एक लाख लीटर पानी टैंकरों के माध्यम से डैम में डाला गया था।

उन्होने कहा कि वर्तमान समय में कॉलेज के पास बने इसी डैम की दीवारों में दरारें आने के कारण पानी लीक हो रहा है। जिसको लेकर समिति की ओर से इस डैम में पक्की दीवार लगाई जा रही है,जिस पर करीब एक लाख रुपए खर्च किया जा रहा है।

उन्होने सभी लोगों से आह्वान किया कि वह भी एकजूट होकर अपने गांव व पंचायत में विकास कार्यो में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे ताकि लोगों में आपसी मेलजोल बना रहे व कार्यों को भी गति मिले।
