अर्की में निर्वाचन अधिकारी केशव राम ने कर्मचारियों को दिलाई लोकतंत्र में आस्था की शपथ ।

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की विधानसभा क्षेत्र 50 के उपमण्डल निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम अर्की केशवराम कोली ने आज अपने कार्यालय के सभागार में कर्मचारियों को लोकतंत्र में आस्था की शपथ दिलाई । उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करें । उन्होंने मतदाताओं को शपथ दिलाई कि वे स्वतंत्र,निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,मूलवंश जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । उन्होंने कहा अर्की निर्वाचन क्षेत्र में कुल 133 पोलिंग स्टेशन हैं व कुल 95044 मतदाता हैं । उन्होंने कहा की इनमें महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है । निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि मतदान के लिए उन्हें वोटर आई डी कार्ड,आधार कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,भारतीय पासपोर्ट,फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,केंद्र सरकार /राज्य सरकार/लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र,सांसदों/विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए पहचान पत्र या भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिए गए यूआईआईडी कार्ड इनमे से किसी एक को साथ लाना आवश्यक होगा । उन्होंने अर्की निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से आग्रह किया कि वे मतदान रूपी यज्ञ में अपनी आहुति अवश्य दें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *