अर्की कॉलेज में रेड रिबन क्लब ने मनाया एड्स दिवस,छात्रों को किया गया जागरूक ।

बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय महाविद्यालय अर्की में एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर रेड रिबन क्लब एवं एनसीसी शाखा द्वारा एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया। जिसमे पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग ओर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य जगदीश शर्मा वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आईसीटीसी काउंसलर डॉ विजय कुमार शांडिल एवम हेल्थ एजुकेटर चमन लाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। सर्व प्रथम आरआरसी कोडिनेटर डॉ मनीष शर्मा द्वारा आरसीसी एवम विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथियों द्वारा एड्स जागरूकता, रक्तदान के महत्व, नशाखोरी एवम वयस्क स्वास्थ्य के बारे व्याख्यान प्रस्तुत किये गए। इसके उपरांत उपरोक्त विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्लोगन राइटिंग में मधु चौहान ने प्रथम स्थान, जतिन ने दूसरा स्थान व हर्षिता ने तीसरा स्थान अर्जित किया। पोस्टर मेकिंग में अंजली ने प्रथम स्थान, मीनाक्षी लूथरा ने दूसरा स्थान एवम भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में तनुजा ने प्रथम स्थान, नेहा तोमर ने दूसरा स्थान एवम अंचल पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंत आरसीसी सदस्य प्रो. रवि राम ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *