बाघल टुडे (अर्की):- 6 दिसम्बर को विद्युत उपमण्डल अर्की के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । इसकी जानकारी देते हुए विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियंता ई0 सचिन आर्या ने कहा कि 33 केवी0 सब स्टेशन की टेस्टिंग के चलते अर्की उपमण्डल के अधीन आने वाले 11केवी0 अर्की लोकल,गलोग,शालाघाट, बातल,मांझू,में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । उन्होंने लोगों से इस दौरान सहयोग की अपील की है।