बाघल टुडे (अर्की):- हि.प्र.स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। हिमाचल अकैडमिक स्कूल बांहवा तहसील अर्की का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । स्कूल के विद्यार्थी मोहित शर्मा ने 95% (664/700) अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में शिवम चोपड़ा ने 700 में से 632 अंक, शुभम शर्मा ने 700 में से 623 तथा रेशमा ने 700 में से 605 अंक प्राप्त किए । स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता शर्मा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बच्चों अध्यापकों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।
यह भी पढ़े
अर्की कॉलेज के एमए कक्षाओं का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
- baghaltoday
- April 30, 2024
- 0
अर्की के राजकीय उच्च विद्यालय लडोग में मनाया गया बाल दिवस ।
- baghaltoday
- November 14, 2022
- 0