बाघल टुडे (अर्की):- अदाणी समूह और ट्रक ऑपरेटरों के बीच मालभाड़े को लेकर छिड़े विवाद को शनिवार को एक माह पूरा हो गया है। न अदाणी समूह झुकने को तैयार है और न ही ट्रक ऑपरेटर। एक महीने के भीतर कई दौर की बैठकें हुईं, लेकिन बात नहीं बनी। अब ऑपरेटर सरकार की ओर से गठित उप समिति के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। दो टूक चेतावनी दी गई है कि फैसला उनके हक में नहीं आया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। शनिवार को ट्रक ऑपरेटर अंबुजा के मुख्य द्वार पर इकट्ठा हुए और अदाणी समूह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकाली। ऑपरेटरों ने अंबुजा के मुख्य द्वार से बस स्टैंड होते हुए अंबुजा चौक तक रैली निकाली। दो घंटे तक ट्रक अंबुजा चौक पर प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान ग्राम पंचायत दाड़ला के पूर्व उपप्रधान लेख राज चंदेल, पंचायत उपप्रधान हेमराज ठाकुर आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि फिलहाल शांति प्रिय ढंग से आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब ट्रक ऑपरेटरों को सरकार के फैसले का इंतजार है। अगर फैसला ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में रहेगा तो उसका स्वागत करेंगे अन्यथा इस आंदोलन को उग्र रूप देकर चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े
MDM के लिए 5.75 करोड़ जारी,केंद्र ने पीएम पोषण योजना के तहत दी राशि ।
- baghaltoday
- February 20, 2024
- 0