बाघल टुडे (अर्की):- अर्की, उपमण्डल की ग्राम पंचायत साईं में लिंग भेदभाव और घरेलू हिंसा के खिलाफ़ महिलाओं की एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें सीआरपी नीमा विशेष रूप से उपस्थित रही । उन्होने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमें लिंग भेदभाव व घरेलू हिंसा के खिलाफ खुल कर आगे आना चाहिए । उन्होने कहा कि यह शुरुआत हम अपने घर से शुरू करें । नीमा ने कहा कि मारपीट करना,गाली देना,धमकी देना अपमानित करना या मानसिक रूप से परेशान करना भी हिंसा है ।उन्होने कहा कक महिलाओं व किशोरियों की आवाज दबने ना दें उनके अधिकार दिलाने में उनका हर संभव साथ दें,बदलाव तभी आएगा जब हम आवाज उठाएंगे । इस मौके पर महिलाओं को शपथ दिलाई गई व रैली के माध्यम से भी लोगों लिंग भेदभाव व घरेलू हिंसा के खिलाफ जागरूक किया गया ।बैठक में ग्राम पंचायत साईं में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खोले गए समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। जिसमे प्रधान उमा,उप प्रधान पवना,सचिव सरोज,रजनी, कुसुम सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।
यह भी पढ़े
विक्रमादित्य सिंह को दिया गया शहरी विकास विभाग का जिम्मा ।
- baghaltoday
- February 2, 2024
- 0