अर्की के डुमैहर में झूला झूलते हुए 9 वर्षीय बच्ची की हुई मौत ।

बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत डुमैहर पंचायत में झूला झूलते हुए एक बच्ची की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को करीब दोपहर 12 बजे डुमैहर पंचायत के मांडला गांव में 9 वर्षीय सिमरन पुत्री सलीम मोहम्मद चुन्नी से बने झूले में झूला झूल रही थी । इस दौरान झूला गोल-गोल घूमने से यह बच्ची के लिए फांसी का फंदा बन गया,जिस वजह से दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई । मृतक के परिजन उसे कुनिहार अस्पताल ले गए जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसके उपरांत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल भेजा गया,जहाँ पोस्टमार्टम न होने के चलते शव आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है । मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है ।

One thought on “अर्की के डुमैहर में झूला झूलते हुए 9 वर्षीय बच्ची की हुई मौत ।

  1. So Sad , i Know this Girl due to Her Father ,2 day’s Back Her Birthday Celebration happened ,But Today This News shocked me .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *