बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की के श्री मस्त राम शाह खेल मैदान बसंतपुर में चल रही जयचंद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में स्पार्टन्स बॉयज खनलग व रामशहर के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया । जिसमें स्पार्टन्स बॉयज खनलग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । स्पार्टन्स बॉयज खनलग ने निर्धारित 12 ओवर में 130 रन बनाए । जिसमें लक्की ने 49 रनों के योगदान दिया । वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामशहर की टीम 80 रन ही बना पाई ।आयोजन समिति के सदस्य पवन पंवर,श्याम बंसल व डीआर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 34 टीमों ने भाग लिया । उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता टीम को 22 हज़ार रुपए व उप विजेता टीम को 11 हज़ार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी । प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्पार्टन्स बॉयज खनलग व ब्लैक बॉयज के बीच खेला जाएगा ।