बाघल टुडे (अर्की):- हरिजन कल्याण समिति अर्की ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए अर्की उपमंडल के पंचायत खनलग निवासी पवन कुमार की बेटी के इलाज के लिए 5100 सौ रुपए की राशि भेंट की। समिति के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया, महासचिव ललित मोहन, कोषाध्यक्ष दुनी चंद ने बताया कि उन्हें इस सम्बंध में हरिजन कल्याण समिति शाखा ग्राम पंचायत खनलग के अध्यक्ष बलदेव सिंह से जानकारी मिली थी की पवन कुमार की बेटी काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही है और परिवार की आर्थिक स्थिति स्थिति बहुत नाजुक है। चुन्नीलाल बंसल ने कहा कि इस गंभीर विषय पर समिति ने तुरंत निर्णय लेते हुए पवन की बेटी के स्वास्थ्य लाभ के लिए 5100 सौ रूपये की सहायता राशि बलदेव सिंह व लायक राम द्वारा पवन कुमार और उनकी पत्नी को सौंपी गई। बसंल ने बताया कि कहीं पर भी ऐसे जरूरतमंद और असहाय व्यक्तियों की उन्हें सूचना मिलती है तो संस्था के सभी सदस्य राशि एकत्रित कर प्रभावित परिवार को तुरंत सहायता पहुंचाते हैं। उन्होनें सभी से आहवान किया की इस तरह के पुनीत कार्य और जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी आगे आए।