बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर डॉक्टर विनीत तनवर न्यूरो सर्जन आईजीएमसी शिमला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्जवलित कर हुई। मंच का संचालन अमर सिंह वर्मा प्रवक्ता इतिहास ने किया । सुनीता देवी प्रवक्ता हिंदी ने मुख्यातिथि व उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें हिमाचली नाटी, राजस्थानी नृत्य, हरियाणवी नृत्य,गुजराती नृत्य और पंजाबी नृत्य और गिद्दा आदि में प्रस्तुति दी। तानिया और नेहा ने चंबा का प्रसिद्ध गीत कुंजू चंचलो गा कर मुख्यातिथि व उपस्थित सभी लोगो से खूब तालियां बटोरी। कर्ण और उसके साथियों ने सोलन जिला का प्रसिद्ध गाना चांदनिया राता रा नजारा गाकर तालियां बटोरी । प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन की रिपोर्ट पढ कर विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों से अवगत करवाया। मुख्यातिथि ने शैक्षणिक के क्षेत्र मे औैर खेलकूद की गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।शैक्षणिक क्षेत्र में पुरस्कृत होने वालों में छठी कक्षा में सुहानी प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, और हरीश कुमार तृतीय ,सातवीं कक्षा में सानिया प्रथम, योगिता दूसरे स्थान पर भव्य चौधरी तीसरे स्थान पर आठवीं कक्षा में नितिन कुमार प्रथम, दिया द्वितीय ,हिमांशु तृतीया,नवी कक्षा में नेहा प्रथम, नीलम द्वितीय ,जतिन गौतम तृतीय ,दसवीं कक्षा में कशिश भारद्वाज प्रथम , कर्ण द्वितीय, रमन तृतीया ,11वीं कक्षा में देवेंद्र सिंह प्रथम, प्रीति द्वितीय ,तमन्ना तृतीय स्थान पर और 12वीं कक्षा में कामना शर्मा प्रथम स्थान पर ,हिमानी दूसरे स्थान पर ,और नमन तृतीय स्थान को सम्मानित किया । दूसरी और खेलकूद गतिविधियों में राज्य स्तर के लिए चयनित होने वाली आंचल और जिला स्तर पर खेलने वाली लड़कियों में प्रीति, सिमरन ,यक्षिता, सानिया, योगिता ,भारती ,मीनाक्षी ,मीनाक्षी, यामिनी , सुहानी ,महक और लड़कों में नितिन कुमार ,जतिन कुमार ,पंकज, अमित कुमार, कुशल कुमार ,कृष्णा ठाकुर, निखिल ,कर्ण, हरीश कुमार, तरुण कुमार शर्मा, सौरभ ,तरुण कुमार, नैतिक कुमार ,हर्ष ठाकुर, प्रिंस, भार्विक और हिमांशु इसके साथ अंतर सदन में तमन्ना, रमन, नेहा, प्रीति ठाकुर ,नीलम ,तनिया, सिमरन , कोमल, जतिन गौतम, साक्षी, सिमरन ,महक और भुवनेश्वरी सम्मानित हुए। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों को ग्रहण करने तथा अपने माता पिता , बड़ों का और अपने गुरुजनों का सम्मान करने की अपील की।बच्चों से मोबाइल से दूर रह कर अपने लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। तथा साथ ही नशे से सदैव दूर रह कर सामाजिक विकास में योगदान देने को कहा। शीला देवी प्रवक्ता अंग्रेजी ने उपस्थित मुख्यातिथि व सभी गणमान्य लोगो का अपने व्यस्त समय से बहुमूल्य समय निकाल कर इस पावन दिवस पर आने व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन से प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर,मोहिंदर पाल,नरेंद्र कुमार ,जितेंद्र चंदेल, उच्च विद्यालय लड़ोग से पवन कुमार ,जघून से मेहर सिंह पंज पीपलू से चंद्र प्रकाश,प्रधान ग्राम पंचायत कुंहर निशा ,
विद्यालय का समस्त स्टाफ जिसमें शीला देवी, सुनीता देवी, कांशी राम,संजय कुमार, चंद्रमणि ,चमन लाल पाठक, ललित कुमार, चमन लाल, बली राम, नेक राम ठाकुर ,धनीराम, लेखराम,राजेश कुमार,और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।