बाघल टुडे (अर्की):- ट्रैफिक मजिस्ट्रेट सोलन की जिले में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई जारी है। बुधवार को अर्की व शालाघाट में 61 वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान 92 हज़ार रुपये जुर्माना लगाया और एक वाहन को जब्त किया गया।
इस मौके पर वाहन चालकों के कागज और अन्य दस्तावेज चेक किए। इस दौरान सीट बेल्ट न पहनने, हेलमेट न लगाने, अत्यधिक लाइटें लगाने, प्रेशर हॉर्न और ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि न होने पर चालान किए गए और जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।