बाघल टुडे (ब्यूरो):- उच्च वेतनमान वंचित महासंघ जिला शिमला और किन्नौर के अध्यक्ष भूषण जोशी, उपाध्यक्ष अश्वनी ठाकुर,कोषाध्यक्ष विजय तोमर,महासचिव आशीष ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी,उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिले ।इस मौके पे उन्होने अपनी 03-01-2022 तक अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को उच्च वेतनमान की अधिसूचना ना होने के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि प्रत्येक उच्च वेतनमान वंचित कर्मचारी को मासिक रूप से 13500-15000 रुपए तक का नुक्सान होने वाला है तथा इसके अलावा कुछ कर्मचारियों को अपने से बाद लगे कर्मचारियों से कम वेतन मिलने जा रहा है। इस समस्या के बारे में सभी मंत्रियों को विस्तृत रूप से अवगत करवाया गया तथा प्रत्येक मंत्री ने इस विषय को गहनता से सुना एवं समझा तथा इस मांग की गंभीरता को समझते हुए यह आश्वासन दिया कि वह इसे दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे ।अंत में महासंघ के सदस्यों ने सभी मंत्रियों का धन्यवाद किया।