बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल अर्की के ग्राम सैंज में गुरु रविदास जयंती के 647 वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर सूबेदार बीआर भाटिया ने किया। इस मौके पर पंजाब से आये रागी जत्थों द्वारा गुरबाणी प्रस्तुत की गई। वहीं गुरु रविदास के द्वारा बताए गए मार्ग व पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर कई महान संतों ने जन्म लिया, जिसमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का भी नाम शामिल है। चम्यावल पंचायत उपप्रधान सीडी पंवर ने कहा कि संत गुरु रविदास जी महान संत थे,जिन्होंने प्रेम और सौहार्द का पाठ पढ़ाया। रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज से जाति भेदभाव को दूर करने और समाज सुधार व समाज कल्याण कार्यों में समर्पित कर दिया। इस मौके पर उपप्रधान चमयावल सीडी पंवर,एडवोकेट पार्वती, बाल्मीकि सभा,गुरु रविदास समाज सुधार सभा व महिला मंडल के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।