अर्की के कश्यालु में मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती ।

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की तहसील के गांव कश्यालु में महान संत,दर्शन शास्त्री,कवि,समाज सुधारक और ईश्वर के अनुयायी तथापि निर्गुण संप्रदाय अर्थात संत परंपरा के प्रवर्तक एवम संस्थापक संत शिरोमणि गुरु रविदास दास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का आयोजन प्रधान ग्राम पंचायत गयाना कर्मचंद बंसल तथा कृषक विकास एवम कल्याण परिषद कश्यालू ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में अमित नंदा पूर्व अध्यक्ष हिमाचल अनुसूचित जाति आयोग,एवम राज्य अध्यक्ष, हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । समारोह की अध्यक्षता सी डी बंसल, अध्यक्ष,जिला सोलन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने की। इस अवसर पर अमृतसर से पधारे सरदार हरी सिंह और उनके जत्थे ने गुरु रविदास जी की जीवनी और वाणी का गुणगान किया । प्रोफेसर डा. पी एन बंसल ने गुरु की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा मंच संचालन भी किया। मुख्य अतिथि नंदा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें संत रविदास जी की वाणी, संत परम्परा और दर्शन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए तथा समाज में व्याप्त असमानता,द्वेष भाव और ऊंच नीच, अस्पृश्यता जैसी कुरीतियों को समाप्त करना चाहिए । इस अवसर पर गांव के गण्य मान्य लोगो को नंदा द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में सैनराम नेगी,उपाध्यक्ष , हिमाचल कांग्रेस, (अ. जा. विभाग),जीत राम पंवर, समन्वयक, हिमाचल कांग्रेस कमेटी , राकेश चौहान , अर्की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष( अ .जा. विभाग), , ओम प्रकाश भाटिया, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस ( अ.जा. विभाग), अर्की,बी डी सी सदस्य बागा बनिता देवी ,पूर्व बी डी सी अध्यक्षा नीलम रघवंशी,धनी राम चंदेल, प्रेम धीमान ,सहज राम, सुनील तनवर,प्रेम चंद, बी आर कौशल, सेवा निवृत संगीत अध्यापक धनी राम, हरी राम , कृषक विकास एवम कल्याण परिषद के प्रधान देवी राम बंसल, देवी चंद भाटिया , बुद्धि राम, नरोत्तम राम , सरदार बद्री सिंह भाटिया ,शिव राम ,बाबू राम बंसल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । अंत में ग्राम पंचायत गयाना के प्रधान कर्म चंद बंसल ने सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *