बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना अर्की में शराब तस्करी को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त व वाहन चैकिंग के लिए गलोग-धामी लिंक रोड़ गांव चईयां के पास मौजूद थी तो इसी दौरान धामी की तरफ से एक कार मारुति-800 HP 52A-4343 आई,जिसे पुलिस टीम द्वारा रोके जाने के बाद भी चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने शक के आधार पर पर इस गाड़ी को रोककर इसकी तलाशी ली तो कार के अंदर पिछली सीट पर देसी शराब मार्का ऊना नंबर 1 की 12 पेटियां (144 बोतलें) बरामद हुई। कार को जोगिंद्र निवासी पारनू (अर्की) चला रहा था। वहीं इसके साथ सोनू कुमार निवासी नेलटी तहसील देहरा ज़िला कांगड़ा भी इस कार में मौजूद था। पूछताछ के दौरान शराब अपनी कार में रखने व परिवहन करने को लेकर परमिट व लाइसेंस पेश न करने पर इन दोनों को एचपी एक्साईज के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कार को भी जब्त कर लिया है। डीएसपी दाड़लाघाट सन्दीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े
क्यों नहीं है श्वेता तिवारी के पास पैसे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई वजह…
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0