बाघल टुडे (अर्की):- जिला निर्वाचन विभाग सोलन और सहायक निर्वाचन अधिकारी अर्की के निर्देशों पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया। इस कार्यकम की अध्यक्षता डॉ0 हेमराज सूर्य ने की। स्वीप नोडल अधिकारी प्रो0 यशपाल शर्मा ने बताया कि राजकीय आईटीआई अर्की में स्वीप टीम ने ईएलसी क्लब के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता के लिए निमंत्रण पत्र,पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसके साथ ही पहली बार मतदान करने जा रहे आईटीआई प्रशिक्षुओं को मतदान प्रक्रिया विस्तार पूर्वक समझाई गई। प्रो0 योगेश कुमार ने मतदाता जागरूकता के गीत के माध्यम से प्रशिक्षुओ को मतदान के लिए प्रेरित किया। ईएएलसी क्लब के प्रभारी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि निमंत्रण पत्र लेखन में क्रमशः कल्पना,नीतिका वर्मा और अंजलि ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पे सभी प्रशिक्षु व आईटीआई का स्टाफ उपस्थित रहा।