बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल की धुन्दन पंचायत के धुन्दनेश्वर मठ में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। स्थानीय दंगल कमेटी ने मुख्यतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में आयोजकों को विशाल दंगल करवाने पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपसी भाईचारे व मेलजोल को बढ़ाते हैं। उन्होने कहा कि मेलों व त्यौहारों से जहाँ लोगों में आपसी प्यार बढ़ता है,वहीं एक दूसरे की संस्कृति को समझने का मौका भी मिलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी इनके सरंक्षण के लिए आगे आना चाहिए। उन्होने अपनी ओर से दंगल कमेटी को ₹11 हज़ार की राशि प्रदान की। धुन्दन में आयोजित विशाल दंगल में दिल्ली,महाराष्ट्र,पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़,उतर प्रदेश सहित हिमाचल के नामी पहलवानों ने भाग लिया। इस दंगल में बाघल केसरी के विजेता प्रदीप नालागढ़ व उपविजेता कुलवंत कोलका (अर्की) रहा। छोटी माली के विजेता रोहित(फौजी) व सागर उपविजेता रहे। वहीं बड़ी माली के विजेता रोहित दिल्ली व उपविजेता हरदीप सोनीपत रहे। इस मौके पर राजेद्र ठाकुर,कर्मचंद कपिला,राजीव मिश्रा,धर्मपाल ठाकुर,कर्मचन्द ठाकर,देवीराम,मनोहर लाल उर्फ़ सोनू,रुपलाल,नीलकमल जगदीश ठाकुर,त्रिलोक ठाकुर,नरेंद्र व मनोज,जय सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा पूरी तरह सफल -सुरेश कश्यप ।
- baghaltoday
- October 9, 2022
- 0