बाघल टुडे (अर्की):- विश्व जल दिवस के अवसर पर आज शिमला मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देवरा पंचायत के प्रधान रूप सिंह ठाकुर को पंचायत में बेहतर पेयजल प्रबंधन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया । सम्मान मिलने पर रुपसिंह ठाकुर ने कहा कि यह सम्मान सभी प्रतिनिधि सहयोगियों व पंचायत वासियों के सहयोग से ही सम्भव हो पाया है ।उन्होने कहा कि वह पंचायत में विकास कार्यो को प्राथमिकता देते है । उनका सपना है कि उनकी पंचायत ब्लॉक,ज़िला व प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल करें जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि हिमाचल में कुल 55 पंचायतों को पायलट बेस पर वाटर डिस्ट्रीब्यूशन मेंटेनेंस सभी प्रकार से कार्य हिमाचल सरकार द्वारा सौंपा जा रहा है । जिसमें देवरा पंचायत की पेयजल योजनाएं जखौली, मंज्याट कांगु व देवरा सभी योजनाएं ग्राम पंचायत द्वारा संचालित की जाएगी । यह अर्की जल शक्ति डिवीजन में पहली पंचायत है ।