बाघल टुडे (अर्की): अर्की उपमण्डल के अंतर्गत आने वाले मंज्याट,डांगरी,घाघर,जखौली,माँजू,रौड़ी, खनलग,टांगटा,टूकाना,नेर, काउली,बागी और आसपास के क्षेत्रों में 11 केवी एचटी लाइन के रखरखाव हेतु आगामी 15 जून, 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सेवा बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियंता नीरज कतना द्वारा दी गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान अपने विद्युत उपकरणों का ध्यान रखें और सुरक्षा के प्रति सजग रहें। उन्होंने बताया कि यदि 15 जून को रखरखाव कार्य पूरा नहीं हो पाता है, तो यह कार्य 16 जून को सम्पन्न किया जाएगा। सहायक अभियंता ने इस अस्थायी असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और लोगों से सहयोग की अपील की है।
यह भी पढ़े
20 अगस्त को दाड़लाघाट क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।
- baghaltoday
- August 19, 2023
- 0