बाघल टुडे (अर्की):-राजकीय महाविद्यालय अर्की में महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में मतदाता साक्षरता क्लब एवं बीलओ हेल्प डेस्क के माध्यम से नए मतदाता पंजीकरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय ईएलसी क्लब प्रभारी प्रो यशपाल शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को वोटिंग हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को समझाया गया और महाविद्यालय में 12 नए मतदाताओं का ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करवाया । साथ ही मतदान के महत्व एवं वोटिंग प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। कॉलेज प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती एवं सुदृढ़ता के लिए नए मतदाताओं का पंजीकरण व जागरूकता अति महत्वपूर्ण है। हेल्प डेस्क कार्यक्रम में बीलओ सुपरवाइजर जितेंद्र कुमार बीलओ सीमा वर्धन और सुधीर पाल उपस्थित रहे।