अर्की में दो दिवसीय ज़िला स्तरीय बाल मेला आरम्भ,9 शिक्षा खण्डों के लगभग 360 छात्र भाग ले रहे हैं भाग

बाघल टुडे (अर्की):-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने छात्रों से आग्रह किया कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों को भी आत्मसात करें। संजय अवस्थी बुधवार को राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित दो दिवसीय ज़िला स्तरीय बाल मेला के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। दो दिवसीय ज़िला स्तरीय बाल मेले में ज़िला सोलन के 9 शिक्षा खण्डों के लगभग 360 छात्र भाग ले रहे हैं। छात्र एकल नृत्य, समूह गान, समूह नृत्य, विज्ञान व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, म्युजिकल चेयर, स्पून रेस, फेस पेंटिग व विज्ञान परियोजनाओं की प्रदर्शनी, मौखिक प्रस्तुति का अध्ययन और अभ्यास प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बाल मेले को आकर्षक बनाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत खाद्य पदार्थों के स्टॉल व झूले की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। संजय अवस्थी ने कहा कि बच्चों की मज़बूत नींव ही बेहतर भविष्य को आकार दे सकती है। बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना आवश्यक है। इस उद्देश्य की पूर्ति में बाल मेले जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बाल मेले के आयोजन से बच्चों के भीतर की प्रतिभा उभकर सामने आती है जोकि बच्चों के व्यक्तित्व को तराशने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। संजय अवस्थी ने इससे पूर्व विभिन्न शिक्षा खण्डो से आए छात्रों द्वारा विज्ञान व सामान्य ज्ञान विषय में लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पार्षदगण, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, सी.डी. बसंल, राजेन्द्र रावत, समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी एवं उप निदेशक उच्च शिक्षा जे.सी. नेगी, तहसीलदार अर्की विपिन वर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के प्रधानाचार्य विमला वर्मा सहित विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक व छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *