बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल एकैडमिक स्कूल बाहवां के बच्चों ने छतबीड़ चिड़ियाघर का भ्रमण किया। प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिन रविवार को चौथी कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा तक के बच्चों ने चिड़ियाघर का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने उन जानवरों व पक्षियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया जिन्हें वह टीवी में देखते आ रहे थे। उन्होने कहा कि इस दौरान बच्चों को जानवरों व पक्षियों के रहन-सहन व खान -पान सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। संगीता शर्मा ने कहा कि बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ साथ इनका व्यक्तित्व निर्माण कैसे किया जा सके इस पर अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी शिक्षित किया जाता है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन रूपराम शर्मा,उप प्रधानाचार्य सपना शर्मा,पीईटी हरीश कुमार सहित बच्चे उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
राजेश गुप्ता बने राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के पीटीए प्रधान ।
- baghaltoday
- September 10, 2023
- 0