बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से गठित निरीक्षण दल ने शनिवार को राजकीय महाविद्यालय जयनगर का दौरा किया।जिसमें प्रोफेसर ममता मोकटा,प्रोफेसर उषा रानी तथा डॉक्टर सिमरन घिल्डयाल मौजूद रहे। इस दौरान महाविद्यालय द्वारा पिछले दो वर्षों के शैक्षणिक सत्रों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसमें कॉलेज के बच्चों का पंजीकरण, विभिन्न क्लबो के द्वारा करायी गई गतिविधियाँ,यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट फण्ड का विवरण, पिछली निरीक्षण की कंप्लायंस रिपोर्ट जैसे दस्तावेज़ इस दल के सामने प्रस्तुत किए गए। इसके पश्चात कॉलेज प्रशासन के साथ उन्होंने समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। निरीक्षक दल ने भवन की कमी,कमरों की दयनीय हालत,पुस्तकालय के अभाव और भविष्य में कॉलेज के डेनोटीफ़ाई होने के ख़तरे हेतु चिंता प्रकट की।