अर्की पुलिस ने 13.08 ग्राम हीरोइन बरामद कर चार युवकों को किया गिरफ्तार ।

बाघल टुडे(अर्की):- पुलिस थाना अर्की में युवकों से हेरोइन बरामद करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब विगत रात करीब साढ़े नौ बजे मुख्य आरक्षी हीरा सिंह की अगुवाई में टीम बातल की तरफ नाकाबंदी के लिए जा रही थी तो अर्की मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास एक ट्रक एचपी24C 3079 की लाइटें जली हुई थी व शोर शराबा सुनाई दिया । जब पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर ट्रक की तलाशी की गई तो उसमें चार युवक सवार थे व ट्रक के अंदर सीट पर तीन ढक्कन जले हुए,तीन सिरिंजे,एक रुपये का नोट रबड़ से लपेटा हुआ अधजला बतीनुमा बरामद हुआ । जिससे जाहिर हुआ कि चारो युवक हिमांशु,अखिल,भरत व हिमांशु धीमान नशीले पदार्थ का सेवन करते है । पुलिस ने ट्रक के बोनट के नीचे चैकिंग में पाया कि प्लाटिक लिफाफे में हल्का पीला पदार्थ है,जो हेरोइन जैसा प्रतीत होता था । पुलिस द्वारा जब बरामद हेरोइन का वजन किया गया तो वह 13.08 ग्राम पाया गया । पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ रखने के जुर्म में धारा 21,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है । जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा । मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *