बाघल टुडे (अर्की ):- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदनलाल गर्ग की अध्यक्षता में समुदायिक भवन अर्की में हुईं । बैठक की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि पेंशनर फेडरेशन जिला सोलन का स्थापना दिवस 17 दिसम्बर 2022 को 11बजे प्रातः समुदायिक भवन के प्रांगण में जिला प्रधान जयनंद शर्मा अध्यक्षता में मनाया जाएगा ।इसमें जो सदस्य पेन्शनर 80 वर्ष की आयु के है या 80 वर्ष से उपर हो चुके है और अभी तक सन्मानित नहीं हुए है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा ।बैठक में सरकार से मांग की गई कि वर्ष2016के बाद सेवानिवृत हुए पेंशनरों के जो केस पुनः निर्धारण हेतु अभी तक स्वीकृति हेतु नहीं भेजे हैं उन्हें भी सम्बंधित विभागों से मंगवा कर शीघ्र स्वीकृत किया जाये ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके व जो अधिसूचना हिमाचल सरकार ने 8 सितम्बर 2022 को सेवानिवृत्त पेंशनरों हेतु की है जिसका लाभ 1986 से बाद 2015 से पहले सेवानिवृत्त पेंशनरों को मिलेगा उसे भी शीघ्र लागू किया जाये । इस अवसर पर जगदीश शर्मा ,गोपाल गुप्ता ,श्याम डोगरा,लीलादत शर्मा ,दौलत राम ठाकुर ,रत्नसिंह कंवर ,प्रकाश चंद गुप्ता ,दुर्गा राम ,राम चंद शर्मा ,रमेश वर्मा , मदन शर्मा ,लेख राम ,श्याम लाल पाल ,गोपाल सिंह ठाकुर ,सुरेन्द्र त्यागी , सूरत राम पाल परमानंद कश्यप ,देवेंद्र गुप्ता ,भगत सिंह कंवर ,नरदेव शर्मा ,किशोरी लाल ,आदि सदस्य मौजूद रहे।