बाघल टुडे(अर्की):- राजकीय महाविद्यालय अर्की में बुधवार को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अर्की विधानसभा क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर उदय नारायण दास (आईएएस) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं उनके साथ रिटर्निंग ऑफिसर अर्की विधानसभा व एसडीएम केशव राम (एचएएस) ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर गानों,भाषण व ईवीएम प्रदर्शन से उपस्थित कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थियों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि उदय नारायण दास ने कहा कि चुनाव आयोग का विधानसभा चुनाव में ग्रामीण व शहरी इलाकों में शत-प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत स्वीप कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। जिससे भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे मजबूत और शक्तिशाली लोकतंत्र बन सके। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने घर में माता-पिता,गांव के लोगों व रिश्तेदारों सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप व फेसबुक पर जोर देने की बात कही।
वहीं कार्यक्रम के विशेष अतिथि केशव राम ने कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को ऐसे जन प्रतिनिधियों का चुनाव करना चाहिए जो ईमानदार,योग्य, अनुभवी,दूरदर्शी,कुशल नेतृत्व करने वाला,जनता के सुख और दुख में साथ देने वाले, निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने के साथ जन कल्याण और राष्ट्र भक्त हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में युवाओं का सबसे ज्यादा भागीदारी रहती है । उन्होंने कहा कि सभी युवा अन्य लोगों को 12 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करवाने को लेकर जागरूक करें व स्वयं भी मतदान केंद्र जाकर अपना मतदान अवश्य करें । इस अवसर पर मुख्यतिथि ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में नोडल ऑफिसर स्वीप अर्की विधानसभा क्षेत्र डॉ0 हेमराज सूर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।