Friday, December 1, 2023

शहीद कैप्टन विजयंत थापर रावमापा (कन्या) अर्की में शहीद कैप्टन विजयंत थापर की मनाई गई 47वी जयंती,स्कूल में अव्वल रहने वाली 80 छात्राओं को वितरित किए गए स्कूली बैग ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में शहीद कैप्टन विजयंत थापर की 47वी जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर एसडीएम अर्की केशव राम कोली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वहीं नगर पंचायत अर्की के पूर्व अध्यक्ष सतीश कश्यप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यतिथि केशव राम कोली ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश की सीमाओं पर देश की रक्षा करते हुए कई वीर जवान इस देश के लिए शहीद हुए है । उनमें से एक थे वीर जांबाज शहीद कैप्टन विजयंत थापर । सेना में विजयंत को सिर्फ 6 महीने ही हुए थे,जब 1999 में कारगिल युद्ध (भारत-पाकिस्तान) छिड़ गया था और थापर इस जंग में देश की कुर्बानी देने वाले सबसे कम उम्र के जांबाज थे । उन्होंने कहा कि 26 दिसम्बर 1976 को जम्मे विजयंत सैनिकों के परिवार से आते थे । परदादा डॉ0 कैप्टन केआर थापर,दादा जेएस थापर ओर पिता कर्नल वीएन थापर सभी फौज में थे । उन्होंने बच्चों से आग्रह की हमें ऐसे वीर सपूतों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए व उनके बताए गए नक्शे कदमों पर चलना चाहिए । स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने कहा कि आज शहीद कैप्टन विजयंत थापर की 47वीं पुण्यतिथि के अवसर पर थापर परिवार की ओर से 80 स्कूल बैग स्कूल की छात्राओं को भेजे गए है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी उनके परिवार का समय- समय पर सहयोग मिलता रहता है । उन्होंने बताया कि यह बैग उन छात्राओं को वितरित किए गए जो अपनी कक्षा में अव्वल रही हैं । इस अवसर पर शहीद कैप्टन विजयंत थापर के मामा कुलराज किशोर भारद्वाज, उपमंडल अधिकारी नागरिक अर्की केशव राम कोली,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश कश्यप, पार्षद अनुज गुप्ता, रूचिका गुप्ता, देवकली गौतम, सीमा शर्मा स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम सहित स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे ।

- Advertisement -

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -