राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह,मेधावियों को किया गया सम्मानित ।

बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया । जिसके मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कुंहर,गांव खड्डजटा के (एच आरटीसी ) उप नियंत्रक वित्त (राज्य लेखा सेवाएं) पद से सेवा निवृत्त चेतराम चौधरीरहें। जो की लड़ोग विद्यालय के अखंड ज्योति मेरे विद्यालय के मोती में से एक रहें है। सर्वप्रथम मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा ने अपने विद्यालय परिवार ,सभी बच्चों,एवम स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों सहित मुख्य अतिथि एवम उनके साथ आए सभी गणमान्य लोगों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद वंदे मातरम और दीप प्रज्वलन, सरस्वती वन्दना से समारोह को शुरू किया गया। मुख्याध्यापिका तथा उनके स्टाफ ने समारोह में आए सभी अतिथियों का टोपी, शॉल,स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें पंजाबी,हरयाणवी, राजस्थानी,देशभक्ति,गुजराती,एवं हिमाचली नाटी , लोक नृत्य प्रस्तुत किए, लोक गीत गाए, तथा मोबाइल के अधिक प्रयोग से बढ़ते जा रहे दुष्प्रभाव कोनाटक के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों अभिभावकों को जागरूकता का संदेश दिया। मुखाध्यापिका ने विद्यालय प्रतिवेदन के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय में पूरे वर्ष भर में जो उपलब्धियां रही है उनके बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की तथा अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में बच्चों को बताया साथ ही बच्चों को अपने माता पिता बड़े बुजुर्गो को सेवा और गुरुजनों का मान सम्मान करने को कहा ।उन्होंने कहा कि सभी बच्चें हीरे की तरह होते है पर उनको तराशने का कार्य उनके गुरुजन करतें है उनको जीवन जीने की सही दिशा देते है अत:सर्वदा अपने गुरुजनों का मान सम्मान करें। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि तथा सभी गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले तथा पठन पाठन क्षेत्र में उत्कृष्ट छात्रो को प्रथम,द्वितीय,और तृतीय पुरस्कार देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। वहीं खेलों में होनहार छात्रो को भी सम्मानित और प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अभिभावकों और लोग ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की।अंत में विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका सरोज कुमारी ने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित गणमान्य लोगों और अभिभावकों का विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक धन्यवाद किया। इस समारोह के लिए मंच संचालक विद्यालय के गणित अध्यापक यशपाल रहें। इस मौके पर चंपा चौधरी,श्याम लाल चौधरी,रंजना चौधरी,ग्राम पंचायत कुंहर की प्रधान निशा ठाकुर, उप प्रधान विनोद ठाकुर , कुंहर वार्ड मेंबर श्याम लाल चौधरी, बीडीसी मेंबर रीता ठाकुर,पवन कुमार, भूपेन्द्र कुमार, अतिबाला तथा प्राथमिक विद्यालय से अरूण शर्मा,पूर्णचंद चौधरी तथा सभी गैर अध्यापक वर्ग,स्थानीय लोग इत्यादि सभी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *