बाघल टुडे (अर्की):- दाड़लाघाट से अर्की की तरफ आ रही एक कार में शालाघाट के समीप आग लगने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई । मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब सवा चार बजे दाड़लाघाट से अर्की की तरफ आ ही एक गाड़ी एचपी 03C-3646 में शालाघाट पेट्रोल पम्प के समीप चलती गाड़ी में अचानक से आग लग गई । गाड़ी चालक बलवीर सिंह पुत्र अंनत राम गांव धार जट्टा,पंचायत शहरोल चला रहा था । जब उसने गाड़ी में धुंआ निकलते देखा तो उसने गाड़ी रोक दी । गाड़ी में देखते ही देखते आग लग गई व पूरी तरह से यह क्षतिग्रस्त हो गई । इसमें सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति आग की चपेट में आने से बार बार बच गए । उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है । फ़ायर चौकी अर्की के इंचार्ज मनसा राम ने कहा कि उन्हें शालाघाट स्थित गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी । उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया । उन्होंने कहा कि गाड़ी का करीब 70 हज़ार रुपए का नुकसान हुआ जबकि 20 हज़ार रुपए का नुकसान होने से बचा लिया गया है । उन्होंने गाड़ी में आग लगने की घटना की पुष्टि की है ।