Monday, December 4, 2023

नालागढ़ बीडीसी अध्यक्ष की कुर्सी पर सुमन की ताजपोशी,18 मतों से की जीत हासिल ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (नालागढ़):- ज़िला सोलन के नालागढ़ बीडीसी अध्यक्ष के चुनाव में बीडीसी सदस्य सुमन ने बाजी मार ली है। जुखाड़ी वार्ड से बीडीसी सदस्य सुमन बीडीसी नालागढ़ की नई चेयरपर्सन होगी। सुमन अपनी प्रतिद्वंदी रडियाली वार्ड से बीडीसी सदस्य सत्या देवी को 18 मतों के अंतर से पराजित किया। बता दें कि विगत 18 अप्रैल को नालागढ़ ब्लाक समिति के दो दर्जन से अधिक बीडीसी सदस्यों ने तात्कालीन बीडीसी चेयरपर्सन बलविंद्र कौर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया था। इसके बाद बलविंद्र कौर ने चेयरपर्सन के पद से इस्तीफा दे दिया था। बुधवार को बीडीसी चैयरमेन का चुनाव जीतने के बाद विधायक केएल ठाकुर के नेतृत्व में सुमन ने समर्थकों के साथ विजयी रैली भी निकाली। जानकारी के मुताबिक जुखाड़ी पंचायत की सुमन और रडियाली पंचायत की सत्या देवी के बीच चुनाव से पहले सहमति के लिए भी प्रयास किया गया लेकिन रडियाली पंचायत की बीडीसी सदस्य सत्या देवी सहमति के लिए तैयार नहीं हुई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -