बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- दाड़लाघाट पंचायत में बीएसएनएल दफ्तर के समीप पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान के आने बड़ा हादसा होने से टल गया। रविवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब दाड़लाघाट के बीएसएनएल,विद्युत विभाग के दफ्तर के साथ लगती पहाड़ी के ऊपर से एक मकान में भारी भरकम चट्टान आ गिरी। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पंचायत की ओर से पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया व पंचायत सदस्य दाड़लाघाट उमेश कुमार ने मौके का जायज़ा लिया। पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने बताया कि रविवार सुबह सुरेश चौधरी सुपुत्र संतराम चौधरी के मकान पर ऊपर पहाड़ी से भारी-भरकम चट्टान आ गिरी। चट्टान गिरने से सीलिंग,गौशाला,स्टोर,पानी का टैंक,दीवारों सहित घर का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चट्टान गिरने से मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि पटवारी को सूचित कर दिया है।