बाघल टुडे (अर्की):- यूको बैंक शाखा अर्की में आज बैंक का 80वां स्थापना दिवस मनाया । जिसमेउपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम कोली विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूको बैंक अर्की प्रबंधक निधि शर्मा ने बताया कि इस मौके पर उन्होंने बैंक की विभिन्न स्कीमों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया व लोगों को बैंक के नाम पर जो फ्रॉड हो रहे हैं उस बारे में भी विस्तार से जागरूक किया । उन्होंने कहा की ग्राहकों को बैंक से सम्बंधित आने वाली समस्याओं को लेकर भी निपटारा किया गया । इस मौके पर बैंक का नया पुराना स्टाफ व बैंक के कस्टमर उपस्थित रहे।