बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा के हेल्थ एजुकेशन के 21 छात्र छात्राओं ने अर्की अस्पताल में शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट ऑफिसर प्रमोद गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को अस्पताल में कार्यशील विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी ।इस दौरान छात्र छात्राओं के मन मे उठते सवालो का जवाब दिया। बच्चों ने शैक्षणिक भृमण के दौरान अर्की अस्पताल में ओपीडी,जरनल वार्ड,ऑपरेशन थियेटर,ओपीडी,एक्सरे रूम,ऑक्सीजन प्लांट,लैब,शव गृह सहित अन्य विभागों का दौरा कर वहां पर होने वाली दैनिक क्रिया कलापों के बारे में बारीकी से जानकारियां हासिल की । इस मौके पर स्थानीय विद्यालय से बच्चों के साथ आये अध्यापक विपुल महाजन और अंकिता शर्मा भी उपस्थित रही।