बाघल टुडे (अर्की):- नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर सात के आंगनबाड़ी केंद्र थावी मोहल्ला में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड नंबर 7 की पार्षद रुचिका गुप्ता ने की। इसकी जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारती ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में पार्षद रुचिका गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यदि बेटियां सुरक्षित है, तो देश का भविष्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बेटी अपने जन्म के बाद दो परिवारों को संभालती है। पहले वह मायके पक्ष के हितों के बारे में सोचती है व कार्य करती है । वहीं विवाह के पश्चात वह ससुराल पक्ष के हितों के बारे में सोचने के साथ कार्य करती है व उनका मान सम्मान रखती है । उन्होंने कहा की आज हर क्षेत्र में बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है व पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है ।
यह भी पढ़े
11, 12 व 13 सितम्बर को होंगे राज्य स्तरीय सायर मेला अर्की के लिए ऑडिशन
- baghaltoday
- September 4, 2024
- 0