Monday, December 4, 2023

अर्की थाने में विद्युत बोर्ड के टी-मेट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज,पुलिस कर रही छानबीन ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- जिला सोलन के पुलिस थाना अर्की में बिजली विभाग में टी-मेट कार्यरत एक कर्मचारी ने अपनी जन्मतिथि में फेर बदलकर विभाग को न सिर्फ धोखा दिया है, बल्कि ज्यादा समय तक नौकरी की और पेंशन का हकदार न होते हुए पेंशन भी ली हैं। इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस थाना अर्की में दुर्गा राम निवासी जोबड़ी अर्की ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मानक चंद निवासी जोबड़ी अर्की जिला सोलन विद्युत विभाग में टी-मेट कार्यरत था। मानक चन्द की जन्म तिथि ग्राम पंचायत सरली के रिकॉर्ड के मुताबिक 2 मार्च 1942 है, लेकिन मानक चन्द ने अपनी सर्विस रिकार्ड में अपनी जन्मतिथि मार्च 1956 लिखवाई है। बाद में दर्ज की गई जन्म तिथि के अनुसार मानक चन्द ने बिजली विभाग में ज्यादा नौकरी की तथा पेंशन का हकदार न होते हुए पेंशन ली है। पुलिस को दी शिकायत में दुर्गाराम ने शिकायत की है कि मानक चन्द ने अपनी जन्मतिथि में फेर बदल करके अधिक नौकरी करके बिजली विभाग को धोखा देकर विभाग को आर्थिक नुकसान व अपने आपको आर्थिक लाभ पंहुचाया है। इस संदर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग अधीन धारा 420, 468, 471 भारतीय दंड सहिंता में पंजीकृत करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उधर एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -