Monday, December 4, 2023

युवक मंडल डाडल द्वारा तीन दिवसीय ‘श्रमदान शिविर’ का किया गया शुभारंभ,गांव के आस-पास की गई सफाई ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की) : अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत भूमति के डाडल गांव में सुभाष नेहरू युवक मंडल द्वारा तीन दिवसीय ‘श्रमदान शिविर’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में हिमाचल युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव शशिकांत व बीडीसी सदस्य राजेंद्र ठाकुर ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस मौके पर जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं व स्थानीय लोगों द्वारा आसपास के जल स्रोतों की साफ-सफाई की गई तथा नए जलस्रोत का निर्माण भी किया गया।

शशिकांत ने युवक मंडल डाडल को अपनी ओर से एक ‘क्रिकेट किट’ प्रदान की तथा युवाओं को ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया।


इस श्रमदान शिविर में युवक मंडल प्रधान, तिलकराज शर्मा, महिला मंडल प्रधान, प्रोमिला ठाकुर, उप-प्रधान, गोपाल लाल मानसिंह तनवर, पंकज ठाकुर, अशोक कुमार, लक्ष्मीकांत, प्रेमलाल, राजेश शर्मा, रिंकू, चेतन, जयदेव, लता देवी, किरण, सुलोचना, रेखा, बिमला, सत्या, कलावती, संगीता, बीना, चंपा आदि ने भाग लिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -