बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना अर्की के तहत अर्की-शिमला सड़क मार्ग पर श्यारडा पुल के पास पुलिस ने एक गाड़ी से 1.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी में तीन युवक अर्की से शालाघाट की तरफ जा रहे है । पुलिस को गाड़ी शयारड़ा पुल से आगे शालाघाट की तरफ धीमी गति से जाती हुई मिली ।उक्त गाड़ी को रुकवाया गया। गाड़ी के अन्दर चालक सीट पर प्रिंस, जितेन्द्र व सैफ अली बैठे थे। गाड़ी की तलाशी के अन्दर चालक सीट के पास कुल 1.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।। डीएसपी संदीप शर्मा ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।