Friday, December 1, 2023

भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी ने SDM केशव राम कोली से की मुलाकात, अपने नए गाने गौरी शंकर की दी जानकारी

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमण्डल के कंधर गांव के रहने वाले भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी बुधवार को एसडीएम कार्यालय अर्की पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम अर्की केशव राम कोली से मुलाकात की। इस मौके पर एसडीएम केशव राम कोली ने उन्हें शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। बाबा हंसराज रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज उनका एक गौरी शंकर का एक भजन रिलीज हो रहा है ।

जिसमें उन्होंने शंकर भगवान का अभिनय किया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर की शुरुआत से ही भोलेनाथ के भजन गाएं है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों पर भोलेनाथ की हमेशा कृपा बनी रहे ।वहीं उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि नशे का युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ता है,जिससे परिजन भी दुःखी होते है। इस मौके पर अवसर पर तहसीलदार रमन ठाकुर, इलेक्शन कानूनगो कुलदीप मेहता,अर्की के गायक अर्जुन गोपाल,रंजना रघुवंशी,लेखराम कौंडल,सुंदर लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -