अर्की के शिव मंदिरों में रही महाशिवरात्रि पर्व की धूम,भक्तों ने जलाभिषेक कर लिया भंडारे का लुत्फ ।

बाघल टुडे (अर्की):- जहां एक ओर प्रदेशभर में शिवरात्रि का महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया, वही दूसरी ओर अर्की उपमंडल में भी यह पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस महापर्व की पूर्व संध्या पर शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ लगी रही तथा शिवालयों में हर-2 महादेव, बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंजते रहे तथा शिवालयों में भजन-कीर्तन किए गए ।अगर अर्की उपमंडल मुख्यालय की बात करें तो अर्की उपमंडल मुख्यालय के लुटरु महादेव में शिव भक्तों (अमित शर्मा एंड पार्टी) ने भजन कीर्तन कर सभी की वाहवाही लूटी । वहां आए दूर-दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं द्वारा इन शिव भक्तों की अर्थात गायक कलाकारों की जमकर तारीफ की गई । उन कलाकारों ने ऐसा समा बांधा की, वहां बैठे सभी भोले के भजनों में मंत्रमुग्ध हो गए ।

लुटरू महादेव मंदिर अर्की

वही अर्की के ऐतिहासिक स्थल मुटरू महादेव में भी भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें स्थानीय लोगों ने भजन-कीर्तन किया । इसके अलावा उपमंडल के अन्य स्थानों बाड़ीधार, शिव तांडव गुफा कुनिहार, भद्रकाली मंदिर जखोली, धुन्दन, दाड़लाघाट सहित अन्य स्थानों पर भी शिव भक्तों की भीड़ लगी रही व शिवरात्रि का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह पर शिवालयों में भंडारों का आयोजन भी किया गया। हजारों शिव भक्तों द्वारा शिव की पिंडी का जलाभिषेक कर भंडारे का लुत्फ उठाया गया । इस दौरान उन्होंने शिव के प्रसाद का भी आनंद उठाया ।

मुटरू महादेव अर्की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *