बाघल टुडे (अर्की):- द्रोणाचार्य क्रिकेट एकेडमी अर्की द्वारा अर्की क्षेत्र के युवाओं को क्रिकेट के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से अर्की स्थित क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर समाजसेवी राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व तहसीलदार अर्की रमन ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यतिथि ने रिबन काट कर एकेडमी का शुभारंभ किया। इस मौके पर एकेडमी के संचालक द्वारा मुख्यतिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।मुख्यतिथि समाजसेवी राजेश ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस एकेडमी के खुलने से अर्की के क्रिकेट खेल प्रेमियों को मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की गर्त में पड़ रहा है, वो इस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने को सुदृढ़ बनाये। उन्होंने कहा कि वो एकेडमी के लिये हर प्रकार की सहायता करेंगे। इस मौके पर उन्होंने एकेडमी को 51 हजार की राशि अपनी ओर से भेंट की।
इस मौके पर विशेष अतिथि तहसीलदार रमन ठाकुर ने कहा कि युवाओं को घर पर मोबाईल पर गेम न खेलकर खुले मैदान में आकर बाहरी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। उन्होने कहा कि युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास हो इसके लिए युवाओं को खेलों के प्रति रुझान रखना चाहिए। उन्होंने क्रिकेट एकेडमी को अपनी ओर से क्रिकेट किट दी व भरपूर सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर डीसीए के संचालक वीरेंद्र कंवर,रिंकू शर्मा के अलावा,देवेंद्र कालिया,सुरेंद्र शर्मा देवेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।