बाघल टुडे (ब्यूरो):- 68 दिनों के बाद हिमाचल प्रदेश में अडानी ग्रुप व ट्रांसपोर्टरों के बीच चल रहा सीमेंट विवाद आज खत्म हो गया है। कई दौर की बैठकों और अब मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद आज सीमेंट विवाद पर विराम लग गया। अडानी समूह और दाडलाघाट व बरमाणा प्लांट के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक की जिस के बाद विवाद सुलझ गया।
सीमेंट विवाद सुलझने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद ही दाडलाघाट व बरमाणा दोनों सीमेंट कंपनियां बंद कर दी गई थी। उसके बाद सरकार ने दोनों पक्षों को सुना । वही बार – बार बैठक कर विवाद को सुलझाने की कोशिश कि जा रही थी । क्योंकि हिमाचल प्रदेश के ट्रांसपोर्टरों अन्य लोगों की रोजी रोटी इन प्लांट के साथ जुड़ी है। उन्होनें कहा कि अडानी समूह और ट्रांसपोर्टरों के बीच के मसले को सुलझा लिया है और कल से अब यह प्लांट शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि 6 टायर वाले ट्रक का रेट 10 रुपये 30 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल, जबकि 12 टायर वाले ट्रक के लिए 9 रुपये 30 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल दाम तय किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस विवाद के अलावा जो भी अन्य छोटे मसले हैं वह संबंधित डीसी सुलझाएंगे। वही बाघल लैंड लूजर दाडलाघाट के पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि सरकार की मध्यस्थता के बाद मसला सुलझा है लेकिन उनकी सारी मांगे अभी नहीं मानी गई हैं। क्योंकि ट्रांसपोर्टरों के बहुत सारे मसले अभी भी कंपनी के साथ लंबित पड़े हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि कंपनी हिमाचल व ट्रांसपोर्टर के हितों का ध्यान रख कर अन्य मसले भी सुझाएगी। उन्होंने बताया की कंपनी ने ये भी माना है कि इसमें ट्रक के फेरे भी ज्यादा मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि विवाद से पहले ये दाम 10 रुपये 58 पैसे मिलते थे।