बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच ने सोमवार को अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की रहे।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का आगाज़ विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया।बच्चों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।मुख्यातिथि केशव राम ने कहा कि जिन बच्चों ने स्कूल में वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है,उम्मीद की जाती है कि अगले वर्ष इस वर्ष से दोगुणा विद्यार्थी उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किए जाएं।मुख्यतिथि ने वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नशे से दूर रह रहें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे।इस मौके पर मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की।समारोह में प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।इस दौरान विद्यालय में वर्षभर आयोजित हुई गतिविधियों से अवगत करवाया और सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के करण को बेस्ट स्टूडेंट और 12वीं का हिमानी बेस्ट स्टूडेंट से नवाजा गया।मुख्यातिथि ने विधालय,खण्ड,जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सानिया,योगिता,भव्या,प्रीति, यक्षिता,हिमांशु,नेहा,चित्रा, जतिन,कशिश, करण, धर्मिका,तम्मन्ना, देवेंद्र,प्रीति,कामना,हिमानी, रेखा कामिनी,बबिता,दिव्या आदि छात्राओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सतीश कश्यप,पंचायत समिति सदस्य शशि कांत,प्रधान ग्राम पंचायत जघून अमिता,प्रधान ग्राम पंचायत कुंहर निशा,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेम राज,अनुसूचित जाति लीग काग्रेस कमेटी अर्की सीडी बंसल,विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी,बच्चों के अभिभावक,शिक्षक सहित छात्राएं मौजूद रही।
यह भी पढ़े
सामाजिक विषमताओं को समाप्त करने में शिक्षा महत्वपूर्ण – CPS संजय अवस्थी ।
- baghaltoday
- December 26, 2023
- 0