बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल की ग्राम पंचायत बातल में राष्टृीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला ग्राम संगठनों की बैठक आयोजित की गई ! बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधाान उर्मिल शर्मा ने की ! इस बैठक में ग्राम पंचायत बातल,बखालग,चमयावल,देवरा,खनलग,रोहांज जलाणा,पलोग सहित कुल सात पंचायतों के 11 महिला संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ! उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को क्लस्टर स्तरीय संघ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ! इसके साथ ही सर्वसम्मति से क्लस्टर स्तरीय संघ का गठन किया गया जिसमें इन सभी उपस्थित सभी पंचायतों के संगठनों को शामिल किया गया ! संघ का नाम लक्ष्मीबाई रखा गया ! इसके साथ ही संघ की कार्यकारीणी का भी गठन किया गया जिसमें रोशनी देवी को सर्वसम्मति से संघ का प्रधान चुना गया ! इसके अतिरिक्त उर्मिल देवी को उपप्रधान,प्रेमलता को सचिव,मीना कुमारी को उप-सचिव तथा चंचल को कोषाध्यक्ष चुना गया ! इस अवसर पर विकास खंड कुनिहार से क्षेत्र समन्वयक अनिल कुमार,मिशन एक्सक्युटिव मनु मौदगिल,एनआरएम काडर स्टाफ रेखा देवी,सरिता देवी,चेतना देवी तथा पूनम शर्मा उपस्थित रहीं !