बाघल टुडे (अर्की):- लक्ष्य काॅन्वेंट स्कूल मंज्याट में नवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डा.पीएल गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे । मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वल्लित कर समारोह का शुभारंभ किया । उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए विदा होने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होने आशा जताई कि वे आगे जाकर अपने विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाऐंगे । डा.गुप्ता ने कहा कि छात्रों की विदाई का यह क्षण अत्यंत भावुक होता है, क्योंकि वे एक परिवार के सदस्य बन जाते हैं । इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए । सर्वप्रथम नवीं कक्षा के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । इसके पश्चात दसवीं कक्षा के छात्रों ने रैंप वाक किया । छात्रों ने पंजाबी गाने पर गिद्दा प्रस्तुत किया । इसके साथ ही दोनों कक्षाओं के द्वारा अनेकों मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं,जिस पर उपस्थित स्टाफ भी नाचने पर मजबूर हो गया । गीतांश पाल मिस्टर फेयरवेल व अंकिता शर्मा मिस फेयरवेल चुनी गई। इस अवसर पर लक्ष्य कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या कुसुम गुप्ता, लक्ष्य स्कूल अर्की की प्रधानाचार्या वीना गुप्ता, आकाश गुप्ता सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।