Tuesday, December 5, 2023

अर्की कॉलेज में आज स्वीप के तहत युवा मतदाताओं को किया गया जागरूक ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की कॉलेज में आज सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस मौके पर उपमण्डल निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम अर्की केशव राम कोली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वहीं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित साहित्यकार डॉ0 हेमराज कौशिक व अर्की कॉलेज के प्राचार्य जगदीश शर्मा विशेष अतिथि रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस दौरान मुख्यतिथि व अन्य वशिष्ठ अतिथियों को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर मुख्यतिथि उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवम एसडीएम अर्की केशव राम कोली ने कहा कि इस कवि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ साथ लोकतंत्र के महत्व के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है,वह अपने मतदान का प्रयोग करे,क्योंकि मतदान एक महादान होता है । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील की कि वह अपने रिश्तेदारों,मित्रों सहित अन्य लोगों को मतदाता के प्रति जागरूक करें । इसके साथ ही वह ऐसा करके देश निर्माण में सहभागी बने । केशव राम ने 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने की भी अपील की । इस दौरान आयोजित कवि सम्मेलन में युवा कवियों व वरिष्ठ साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया। कार्यक्रम में एसआर हरनोट,देवेंद्र गुप्ता,राजन तनवर,जगदीश बाली,रतन चन्द निर्झर,चेतराम भार्गव,सुमन धनंजय,विद्यासागर भार्गव,हेमराज गौड़,राजकुमार गौतम,शंकर वशिष्ठ,प्रेम लाल शर्मा व डॉ विजय लक्ष्मी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -