Monday, December 4, 2023

प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की हुई बैठक,सरकार से मंहगाई भत्ते की किस्तें जारी करने की उठाई मांग ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खंड अर्की की मासिक बैठक सामुदायिक भवन अर्की में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता खण्ड प्रधान मदन लाल शर्मा ने की । वहीं जिला प्रधान जयानंद शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।बैठक की जानकारी देते हुए खण्ड प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने कहा कि जिला प्रधान जयानन्द शर्मा ने पैशनरों की समस्याओं पर खुलकर चर्चा की । बैठक में सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर जिलाधीश सोलन से अनुरोध किया गया कि पिछले काफी समय से जिले की होने वाली त्रैमासिक बैठक नही हो पा रही है,उसे शीघ्र करवा जाएं । जिसमें विभिन्न विभागों में पेंशनरों की समस्याओं का निपटाया किया जा सके। इसके अलावा बैठक में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नियत समय पर पैंशन का भुगतान किया जाएं । बैठक में मांग रखी गई कि अभी तक हिमाचल सरकार ने मंहगाई भते की 3% व 4% की दो किस्तें जारी नहीं कि है उसे भी शीघ्र दिया जाए। बैठक में गोपाल चंद गुप्ता,श्याम गुप्ता,हरीश गांधी ,नरदेव शर्मा,रमेश वर्मा ,मदन लाल शर्मा ,दुर्गा राम ,लीला शंकर शर्मा ,रतनसिंह कंवर ,सूरत राम पाल् ,देवेन्द्र गुप्ता ,जय राम शर्मा ,किशोरी लाल शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -