कुनिहार ब्लॉक की कई पंचायतों में ओपन एयर जिम लगाने में हुई धांधली,पूर्व प्रधान ने लगाए आरोप ।

बाघल टुडे (अर्की):- विकास खंड कुनिहार के तहत कई पंचायतों में ओपन एयर जिम स्थापित किए जाने में धांधली होने की आशंका जताई गई है । यह आरोप ग्राम पंचायत पारनु के पूर्व प्रधान विद्या सागर शर्मा ने प्रेस को जारी ब्यान में कहे है। उनका कहना है कि विकास खंड कुनिहार के उच्च अधिकारियों ने आपसी मिलीभगत से उपकरण खरीद में धांधली की है । उन्होने कहा है कि कुनिहार विकास खंड के तहत मांगल,बागा करोग,कश्लोग, कोटलु,सेवड़ा चंडी,मांगू,ग्याना व संघोई पंचायत में प्रधानमंत्री खनिज क्षत्रिय कल्याण योजना के अंतर्गत विधायक संजय अवस्थी के माध्यम से ओपन एयर जिम लगाने के लिए तीन-तीन लाख रुपये स्वीकृत करवाए थे । उन्होंने कहा कि स्वीकृति के उपरांत राशि उपरोक्त पंचायतों के खाते में जाने चाहिए थे,वहीं यह कार्य पंचायत के माध्यम से होने थे । पूर्व प्रधान ने कहा कि सभी पंचायतों को तीन लाख रुपये की लागत से खरीद किए गए जिम के स्थापित होने से प्रतीत होता है कि सभी जिमों के लिए खरीद किए गए उपकरण में बहुत बड़ी धांधली हुई है। उन्होने कहा कि खंड विकास कार्यालय ने उक्त पंचायतों को बिना विश्वास में लेकर ओपन एयर जिम को स्थापित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी राशि से किसी राशि को क्रय करने से पहले सार्वजनिक तौर पर सूचना चिपकाना ओर निविदा प्रकाशित करना होता है ताकि प्रतिस्पर्धा हो सके,लेकिन इन पंचायतों में ऐसा कुछ नही किया गया। हालांकि इसकी शिकायत पूर्व प्रधान विद्या सागर शर्मा ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 पर भी कर दी है। पूर्व प्रधान विद्या सागर शर्मा ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से मांग कि है अगरओपन एयर जिम लगाने को लेकर इस तर्ज पर कोई घोटाला हुआ है तो जांच पड़ताल कर इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।

इस बारे बीडीओ कुनिहार तारा शर्मा ने कहा कि उन्हें ओपन एयर जिम में धांधली को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है । अगर इसको लेकर कोई ऐसी बात सामने आती है तो इसकी जांच की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *