Tuesday, December 5, 2023

साइबर ठगी में अर्की पुलिस ने दूसरे आरोपी को पकड़ा,कोर्ट में किया जाएगा पेश ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की में एक व्यक्ति के साथ हुई साइबर ठगी मामले में आरोपियों को पकड़े जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मामले में अर्की पुलिस ने अपनी सूझबूझ व मेहनत दिखाते हुए दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया है। गौर हो इस ठगी मामले में अर्की पुलिस ने 2 मार्च को शिकायत मिलने के तीन दिन के भीतर ही एक आरोपी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया था। अब इसी मामले में एक अन्य 21 वर्षीय आरोपी हरिओम शर्मा को उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी जिले के निगाहसन तहसील के डाकरवानापुर से गिरफ्तार किया है । अर्की थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने साईबर ठगी के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य आरक्षी हीरा सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया जिसमें एचएसआई रमेश,गोविंद और रविन्द्र सिंह कंवर को शामिल किया । दल ने इस आरोपी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी जिले से गिरफ्तार किया । जिसे न्यायालय के समक्ष आज पेश किया जाएगा । मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -