बाघल टुडे (अर्की):- पंचायत समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष का चुनाव आज विकास खण्ड कुनिहार के सभागार में एसडीएम अर्की केशव राम कोली के समक्ष हुआ । इस चुनाव प्रक्रिया में ब्लॉक कुनिहार के सभी 23 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया । इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शशिकांत के नाम का प्रस्ताव राजेन्द्र कुमार ने रखा व हेमराज ने समर्थन किया।वहीं दूसरे उम्मीदवार के लिए आजाद प्रत्याशी प्रताप सिंह के नाम का प्रस्ताव बलदेव कौंडल ने रखा व मनोहर लाल ने समर्थन किया। चुनाव प्रक्रिया में सभी सदस्यों ने वोटिंग से अपना मत चुनाव पेटी में डाला। चुनाव प्रक्रिया में आज़ाद प्रत्याशी प्रताप सिंह को 14 व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार शशिकांत को 9 मत पड़े। प्रताप सिंह ने शशिकांत को 5 मतों से पराजित किया।
उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रताप सिंह ने सभी पंचायत समिति सदस्यों का उन्हें सहयोग देने के लिए आभार व धन्यवाद वक्त किया । उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जिन समिति सदस्यों को कोई समस्या हो उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा । इसके साथ ही सभी पंचायत समिति सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्य करवाने को लेकर सहमति ली जाएगी ।